Advertisement

भारत का इतिहास : आन्ध्र-सातवाहन वंश

5:04:00 AM WHAT'S TRUTH 1 Comments

भारत का इतिहास : आंध्र-सातवाहन वंश

इस वंश की स्थापना तीसरी सदी में सिमुक द्वारा की गयी थी.
उसे आंध्र भी कहा जाता है.
गौतमी पुत्र शातकर्णी इस वंश का महान् शासक था.
शातकर्णी नें कार्ले में चैत्य मंदिर तथा अमरावती स्तूप का निर्माण करवाया था.
इनकी राजकीय भाषा प्राकृत थी.
इनकी लिपि ब्राह्मी थी.
इस वंश के शासकों नें तांबे तथा कांसे के अलावा सीसे के सिक्के भी जारी करवाए थे.

1 comment: